राजनगर/ Rasbihari Mandal थाना अंतर्गत हाता- चाईबासा मुख्यमार्ग पर हेंसल एनएच 88 रेस्टोरेंट के समीप शुक्रवार की रात दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच हुए जबरदस्त टक्कर में खोकरो गांव के युवक दुखुराम हांसदा (24वर्ष) की मौत हो गई. जबकि इस घटना में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार खोकरो गांव का युवक मोटरसाइकिल में अकेला था, वहीं एनएच 88 रेस्टोरेंट के नजदीक अन्य मोटरसाइकिल पर तीन युवक अपने साथियों संग बाईक खड़ी कर बातें कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहे दुखुराम हांसदा ने अनियंत्रित होकर खड़े मोटरसाइकिल में बैठे तीनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एदल गांव के दो युवक नितिन सेनापति एवं शिवम साहू और डांगरडीहा गांव के का एक युवक राजीव महाकुड़ गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं दुखुराम हांसदा भी गंभीर अवस्था में घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद ली, लेकिन एम्बुलेंस भी काफी देर से पहुंचा. सर्वप्रथम सभी युवकों को ईलाज के लिए हेंसल स्थित प्रिया हेल्थ क्लीनिक पहुंचाया गया, लेकिन क्लीनिक पहुचते ही दुखुराम हांसदा ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य तीनो युवकों को आनन- फानन में टीएमएच ले जाया गया, बताया जा रहा है कि नितिन सेनापति को सीसीयू में रखा गया है. वहीं राजीव महाकुड़ के हाथ, पैर और नाक की हड्डी टूट गई है. वहीं दुघर्टना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. दुखुराम हांसदा के शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया.
