सरायकेला/ Pramod Singh आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 के अधीन टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग से जयप्रकाश उद्यान (गेट नंबर- 1) से होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त, अरवा राजकमल से मिलकर डीएमएफटी फंड से सड़क निर्माण किए जाने की मांग की और इस संबंधी एक ज्ञापन भी सौंपा.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत कहा कि उक्त सड़क के निर्माण में अत्यधिक फंड की आवश्यकता है. वर्तमान में जिला में डीएमएफटी फंड में मात्र लगभग 2 करोड़ रुपए ही हैं.
उपायुक्त ने प्रतिमंडल के समक्ष ही आदित्यपुर नगर निगम अपर नगर आयुक्त से मोबाइल पर बातचीत की और उपरोक्त सड़क बनाने के संबंध में जानकारी मांगी. अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम ने उपायुक्त से 15वें वित्त आयोग की राशि से आने वाले दिनों में उपरोक्त सड़क बनाने हेतु प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही और स्वीकृति हेतु एचएलएमसी में भेजने की भी बात कही.
प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे प्रमोद गुप्ता, सत्य प्रकाश, एसडी प्रसाद, देव प्रकाश, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद शामिल थे.
विदित हो कि पुरेंद्र नारायण सिंह ने उक्त सड़क के निर्माण को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी को कई बार पत्राचार किया था. जिसपर संज्ञान लेते हुए सरायकेला वन प्रमंडल ने पत्रांक- 402, दिनांक- 28.2. 2023 में द्वारा कुछ शर्तों के साथ उक्त सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शीघ्र ही जयप्रकाश उद्यान के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर विकास समिति के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त आदित्यर से मिलेगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur