सरायकेला: जिले के चौका (खूंटी) जैसे एक छोटे से गांव में रहने वाले चक्रधर महतो के पुत्र विकास महतो ने 2021 के संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 110 वां स्थान हासिल किया है. उसकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. विकास ने वर्ष 2020 में भी आयोजित यूपीएससी परीक्षा पास की थी, लेकिन उसे 446 वां रैंक प्राप्त हुआ था.
उसके बाद उसे भारतीय राजस्व सेवा में योगदान देने का अवसर मिला, लेकिन विकास की आंखों ने तो आईएएस बनने का सपना वर्षों से संजो रखा था. ऐसे में उसे चैन कहां था. नागपुर में प्रशिक्षण के दरमियान ही विकास ने एक बार फिर से यूपीएससी परीक्षा देने का निर्णय लिया और उसके कदम उसे दिल्ली खींच लाए. यहां आकर विकास ने बाजीराव इंस्टिट्यूट के मार्गदर्शन में अपनी तैयारी आरंभ की, जिसका परिणाम रहा कि 2021 में उसे आईएएस बनने का अवसर मिल ही गया. यूपीएससी में उसका मुख्य विषय सामान्य विज्ञान था. विकास के पिता चक्रधर महतो को प्रतिदिन सैकड़ों बधाइयां मिल रही है. न्यूज़ इंडिया वायरल से बात करते हुए विकास के पिता चक्रधर महतो ने बताया कि विकास की प्रारंभिक शिक्षा चौका स्थित शिशु मंदिर से आरंभ हुई और उसने दसवीं केपीएस गम्हरिया और 12वीं की परीक्षा डीएवी बिष्टुपुर से अच्छे अंकों में उत्तीर्ण की. उसके बाद विकास ने एनआईटी इलाहाबाद से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और पढ़ाई के दौरान ही वर्ष 2017 में उसका प्लेसमेंट L&T कंपनी में हो गया. विकास के पिता चक्रधर महतो जमशेदपुर के मानगो में अंचल निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता अंबालिका महतो इंडियन आयल गैस चौका की ऑथराइज्ड डीलर है. दो भाइयों में बड़े विकास के छोटे भाई पल्लव महतो ने भी पढ़ाई में अपना लोहा मनवाया है और वर्तमान में वह भुवनेश्वर जोन में एसबीआई में पीओ के पद पर कार्यरत है. विकास पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. जिसने अपनी प्रतिभा से साबित कर दिया है कि अगर लक्ष्य निर्धारित हो और उसके पीछे पूरी इमानदारी और सच्ची लगन के साथ परिश्रम किया जाए तो सफलता एक ना एक दिन कदम अवश्य चूमती है. विकास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता के अलावा अपने गुरुजनों को दिया है. विकास की इस उपलब्धि पर पूरे चौका क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है. वर्तमान में विकास का पूरा परिवार गम्हरिया स्थित निर्मल महतो पथ में निवास करता है. ऐसे में गम्हरिया स्थित आवास में भी पहुंच कर सैकड़ों लोगों ने बधाइयां दी.