सरायकेला (Pramod Singh) शुक्रवार रात हुई बारिश व तेज हवा के कारण सरायकेला शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार रात से बिजली गायब रही. शनिवार दिन भर बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शुक्रवार रात लगभग 10:00 बजे से गुल हुई बिजली खबर लिखे जाने तक नहीं आयी थी. दिन भर बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के कामकाज प्रभावित हुए. घरों में पानी नहीं पहुंचा. वहीं देर शाम तक बिजली नहीं आने के कारण लोगों के घरों का इन्वर्टर की बैटरी का चार्ज भी पूरी तरह खत्म हो गया. इसके कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा.
इस संबंध में बिजली विभाग के पदाधिकारियों से पूछे जाने पर बताया कि शुक्रवार रात आयी तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गई. जिसे ठीक करने के लिए दिन भर बिजली विभाग के कर्मचारी जुटे रहे. उन्होंने बताया कि खरकाई नदी में लगे बिजली के पोल डूब जाने से बिजली की सप्लाई बहाल नहीं की जा सकी है. जब तक खरकाई नदी में पानी कम नहीं हो जाता तब तक बिजली बहाल नहीं हो सकती.