सरायकेला: एनडीपीएस एक्ट से संबंधित केस के अनुसंधान, अवैध खेती के संबंध में तलाशी, जब्ती, गिरफ्तारी, पैकेजिंग, नमूनाकरण एवं निपटान, खुफिया जानकारी एवं सर्वेक्षण तथा अवैध खेती की पहचान के लिए उपग्रह प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे करना है इसको लेकर अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय रांची (ITS) एवं नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (NCB) रांची के सौजन्य से सोमवार को सरायकेला- खरसावां जिला अन्तर्गत एनडीपीएस एक्ट से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ.

टाउन हॉल में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आईटीएस रांची के पुनि० असित कुमार मोदी एवं एनसीबी रांची द्वारा जिले के 59 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सरायकेला, चांडिल एसडीपीओ, डीएसपी हेडक्वार्टर, पुलिस निरीक्षक, पुअनि एवं सअनि स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे. मौके पर प्रशिक्षकों ने एनडीपीएस से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बारीकी से जानकारी दी. प्रशिक्षण पा रहे अधिकारियों ने भी अपनी जिज्ञासा के अनुसार जानकारी प्राप्त किया. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में एनडीपीएस एक्ट 1985 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मामले के अनुसंधान की गुणवत्ता को सुधारना एवं अभियोजन पक्ष को मजबूत करना है.
