कुचाई: सरायकेला- खरसावां पुलिस ने अवैध अफीम की खेती को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. रविवार को जिले के एसपी को मिले गुप्त सूचना पर कुचाई थाना अन्तर्गत रोलाहातु एवं रुगुडीह पंचायत के गिलुवा, चिटुंग, बाउघुट्टु एवं डोडारदा आदि गावों के रैयती एवं जंगली क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया.
एसपी को मिले सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सरायकेला- खरसावां पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के क्रम मे गिलुवा, चिटंग, बाउघुट्ट एवं डोडारदा गांव से सटे जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों मे करीब 25 एकड़ क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती को विनिष्ट किया गया, जो रैयती तथा वन भूमि क्षेत्र में लगा हुआ था. उक्त लगे अवैध पोस्ता की खेती करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कानुनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पूर्व बीते 9 फरवरी को कुचाई थाना क्षेत्र में ही करीब 20 एकड़ क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती को विनिष्ट किया गया था. इस अभियान मे सीआरपीएफ कम्पनी 157/F के सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार, कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, पुअनि सनोज कुमार चौधरी, एवं सशस्त्र बल शामिल थे. जिला पुलिस ने पुनः अपील करते हुए कहा है कि अपने अपने क्षेत्र मे शेष लगे हुए अवैध अफिम पोस्ते की खेती को स्वतः विनष्ट करवायें अन्यथा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही सरायकेला-खरसावां पुलिस का अवैध अफीम अफीम की खेती की विनिष्टीकरण अभियान जारी रहेगा, जब तक कि जिले को अवैध अफीम पोस्ता की खेती से मुक्त ना कर लिया जाय.