SARAIKELA POLICE सरायकेला: बुधवार को जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में अवैध अफीम की खेती को लेकर चलाये गए अभियान के तहत कुल 13. 25 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इसके सैट ही एक फसलीय वर्ष में जिला पुलिस द्वारा अबतक जिले में कुल 123.78 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया जो अपने आपमें एक कीर्तिमान है. इससे पूर्व आजतक कभी भी इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी.
बुधवार को दलभंगा ओपी एवं कुचाई थाना क्षेत्र के ईचाडीह गांव में करीब 6.25 एकड़ में अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया. वहीं ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चोगाटांड गांव में करीब 07 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया.
क्या कहा एसपी ने
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में अवैध अफीम और नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. सभी थाना प्रभारियों का अपेक्षित सहयोग भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभियान तबतक नहीं रुकेगा जबतक जिला को अवैध अफीम की खेती से मुक्त नहीं करा दिया जाए. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि बगैर किसी के झांसे में आये अविलंब अवैध अफीम की खेती को नष्ट करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.