सरायकेला/ Pramod Singh दो दिन पूर्व सरायकेला थाना अंतर्गत खरकई नदी किनारे हुई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने शासन गांव के तीन युवकों को पूछताछ के लिए सरायकेला थाना लेकर पहुंची जिसके बाद युवकों के परिजन गांव वालों के साथ थाना पहुंच कर युवकों को छोड़ने की बात मांग करने लगे.

थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने ग्रामीणों को युवकों से पूछताछ के बाद घर भेज देने की बात कह कर उन्हे लौटा दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बबलू उग्रसांडी, रौशन देवगम एवं शंकर सुमब्रुई शुक्रवार की रात कंपनी से ड्यूटी खत्म कर अपने घर में सोए हुए थे. रात के करीब 11 बजे सरायकेला थाना की पुलिस ने तीनों युवकों को उठाकर अपने साथ थाना लेकर आ गई. शनिवार की सुबह युवकों के परिजन गांव के ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचे और पुलिस से युवकों को छोड़ने की मांग करने लगे.
थाना प्रभारी ने बताया की युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. पूछताछ के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी.
