SARAIKELA रविवार से राज्य में प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. जमशेदपुर में मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस अभियान का शुभारंभ बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया.
इधर सरायकेला सदर अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिले के डीसी अरवा राजकमल व सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया. डीसी अरवा राजकमल ने कहा, कि आज से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया.
आज बूथ स्तर पर 0- 5 साल के बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया जाएगा तथा 28 फरवरी एवं 01 मार्च को घर- घर जाकर पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया, कि पल्स पोलियों अभियान के सफल संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.
इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान का व्यापक प्रचार- प्रसार भी सुनिश्चित कराया जा रहा है, ताकि जिले के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा सके. डीसी ने कहा कि जिले में कुल 1,75,991 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसके लिए जिले में कुल 1338 बूथ चिन्हित किए गए हैं. इसके अलावे कुल 2724 वैक्सीनटेर 174 सुपरवाइजवर, 33 ट्रांसीट टीम, 34 मोबइल टीमों का गठन किया गया है, जो बूथ स्तर पर ही बच्चों को खुराक देंगे.
इसके पश्चात अगले दिन घर- घर जाकर खुराक पिलाई जाएगी. इसमे सबसे अहम इस बार वैक्सीन पिलाने वाले बूथ पर तैनात कर्मियों द्वारा बच्चों को छुए बिना पल्स पोलियो खुराक पिलाना है. डीसी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान में जिला प्रशासन का आवश्यक सहयोग करें. तथा ग्रामीणों को पोलियो की खुराक पिलाने हेतु अपने स्तर से प्रोत्साहित करें.
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के सभी बच्चों को पोलियो से अच्छादित किया जाय. सिविल सर्जन ने बताया कि आज से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिले भर में किया गया है. जिले भर में पल्स पोलियो अभियान को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा. इसके लिए सभी संबंधित को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई है. तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है.
उक्त अभियान में सभी ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित रहेगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन को लेकर जिले भर में व्यापक प्रचार- प्रसार किया जा रहा है, ताकि लक्ष्य के अनुरूप सभी बच्चों को पल्स पोलियो से अच्छादित किया जा सके. मौके पर जिले के एसीएमओ डॉ प्रदीप पति, डॉ बरियल मार्डी, डॉ चंदन कुमार व डीपीएम निर्मल दास समेत अन्य उपस्थित रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन