सरायकेला: आगामी ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिला शांति समिति के सदस्य होने के नाते जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने आदित्यपुर एवं आरआईटी थाना क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया.


इन बिंदुओं पर डाला प्रकाश
बैठक में आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में पुराना इमामबाड़ा से लेकर ईदगाह तक जाने वाले रास्ते को ठीक करने का सुझाव दिया गया एवं ईद के समय पेयजल की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया. सरहुल पर्व को देखते हुए सरहुल स्थल पर साफ- सफाई करने की मांग की गई. तीन एवं चार अप्रैल को चैती छठ को देखते हुए खरकाई नदी में गाजिया डैम से साफ पानी छोड़ने का भी सुझाव दिया गया. आदित्यपुर में 14 स्थानों पर एवं आरआईटी में आठ जगहों पर रामनवमी पर्व काफी धूमधाम से मनाई जाती है सभी पूजा पंडाल के आसपास व्यापक सफाई करने स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्क लाइट की मरमती करने का अनुरोध किया गया साथ ही जुलूस मार्ग पर जितने भी बिजली के तार जो कि नीचे झूल रहे हैं उसको ठीक करने का भी सुझाव दिया गया. उपायुक्त को अवगत कराया गया कि हर वर्ष आदित्यपुर फुटबॉल ग्राउंड में सेंट्रल महावीर अखाड़ा समिति द्वारा बहुत बड़ा आयोजन होता है जिसमें सभी अखाड़ा के लोग उपस्थित होकर खेल प्रदर्शन करते हैं एवं पुरस्कार का भी वितरण किया जाता है ताकि समाज में अनुशासित व्यक्ति को पुरस्कृत किया जा सके उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सहित सभी पदाधिकारी को भी सेंट्रल महावीर अखाड़ा समिति की तरफ से आमंत्रित किया गया. रामनवमी के विसर्जन के दिन रोड नंबर 32 आरआईटी थाना क्षेत्र एवं जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर थाना क्षेत्र में नदी घाट पर साफ- सफाई एवं पथ प्रकाश की व्यवस्था की मांग की गई. दशमी को जुलूस के दिन झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की बिजली बंद करने के कारण आदित्यपुर मुख्य सड़क पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए आदित्यपुर- कांड्रा सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट को पूर्व की तरह जनरेटर से चलाने की मांग की गई. ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना ना हो. उपायुक्त ने सारी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित किया.
