सरायकेला/ Pramod Singh प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह रविवार को ओल्ड एज होम साहेबगंज पहुंचे. उनके साथ एडीजे चौधरी एहसान मोइज, डालसा सचिव तौसीफ मेराज, बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जलेश कवि, एसडीओ सदानंद महतो व डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरांव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
पीडीजे ने बुजुर्गो का कुशल क्षेम जाना. इसके बाद सर्दी के मौसम से राहत के लिये इनके बीच कंबल, स्वेटर व गर्म कपड़े का वितरण किया. पीडीजे ने स्वास्थ्य विभाग से ओल्ड एज होम का रेगुलर विजिट करने का निर्देश दिया. वृद्धाश्रम सरायकेला के भ्रमण के दौरान एक वृद्ध महिला अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में शिकायत कर रही थी. उनकी उम्र लगभग 80 वर्ष थी और उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, जैसे सिरदर्द, कम सुनाई देना और आंत संबंधी समस्याएं.
उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. उनका पूरा परिवार मर चुका है. वह सड़क पर घूमती हुई पाई गई जहां से कुछ राहगीरों ने उन्हें वृद्ध आश्रम पहुंचाया. उन्होंने एक दुखद कहानी सुनाई कि कैसे उन्हें अकेला छोड़ दिया गया था. डीएलएसए तौसीफ मेराज ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया और उनका इलाज करवाया.