सरायकेला: जिले में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी मुश्तैदी से जुटी है. जिले के उपायुक्त एवं एसपी पल- पल की तैयारियों का गहनता से मोनिटरिंग कर रहे हैं साथ ही कहीं चूक न हो जाए इसको लेकर समय- समय पर होमवर्क भी कर रहे हैं.
रविवार को उपायुक्त एवं एसपी ने चांडिल में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत चांडिल अनुमंडल में चुनाव होने हैं. शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब स्क्रूटनी की तैयारी शुरू हो गई है. इसी क्रम में जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर वैसे मतदान केन्द्रों के स्थल में परिवर्तन किए गए हैं जहां जरूरी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इसके तहत कुकड़ू प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 11 उमवि डेरे के बदले प्रावि डेरे, मतदान केन्द्र संख्या 25 उमवि डाटम पूर्वी भाग के बदले मवि डाटम, 26 उमवि डाटम पश्चिमी भाग के बदले मवि डाटम पश्चिमी भाग, 36 मवि एदलडीह के बदले एनपीएस एदलडीह, 39 मवि ईचाडीह पश्चिमी भाग के बदले उउवि ईचाडीह पश्चिमी भाग, 40 मवि ईचाडीह पूर्वी भाग के बदले उउवि ईचाडीह पूर्वी भाग, 44 उमवि आदरडीह के बदले प्रावि आदरडीह, 47 प्रावि बुधुडीह के बदले एनपीएस बुधुडीह, 56 उमवि बांदावीर के बदले प्रावि बांदावीर, 57 उमवि बांदावीर के बदले प्रावि बांदावीर, 70 उमवि आंमलटांड के बदले प्रावि आमलटांड को बनाया गया है.
इसी क्रम में राजनगर प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 43 महिला कुटीर भवन खैरबनी को एनपीएस खैरबनी में संशोधन किया गया है. चांडिल प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 1 उमवि डुंगरीडीह पूर्वी भाग को नव प्रावि बालियाशहर डुंगरीडीह पूर्वी भाग 2 उमवि डुंगरीडीह पश्चिमी भाग को नव प्रावि बालियाशहर डुंगरीडीह पश्चिमी भाग, 226 आंगनबाड़ी केन्द्र तामोलिया कॉलोनी को गोविंद विद्यालय तामोलिया, 228 आंगनबाड़ी केन्द्र तामोलिया डुंगरीकुल्ही को जेवियर्स इंगलिश हाई स्कूल तामोलिया में बनाया गया है.
सरायकेला प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 68 प्राथमिक विद्यालय घोड़ालांग को आंगनबाड़ी केन्द्र घोड़ालांग में चेंज किया गया है. सरायकेला के मतदान केन्द्र संख्या 134 आंगनबाड़ी केन्द्र सिजुडीह को सामुदायिक भवन सिजुडीह एवं मतदान केन्द्र संख्या 156 प्राथमिक स्कूल स्वादा को एनपीएस मिरगी में बदलाव किया गया है. ईचागढ़ प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 157 एनपीएस उदल पश्चिमी भाग को प्रावि चामदा, 158 एनपीएस जामदोहा को एनपीएस उदल,161 मवि बांदु नया भवन पूर्वी भाग को एनपीएस बांदु पूर्वी भाग गांव के अंदर,163 मवि बांदु पुराना भवन को प्रावि जामदोहा, 164 मवि बांदु पुराना भवन उत्तरी भाग को एनपीएस बांदु पश्चिमी भाग गांव के अंदर,110 मवि लेपाटांड पूर्वी भाग को उमवि धातकीडीह उत्तरी भाग नया भवन,111 मवि लेपाटांड पश्चिमी भाग को उमवि धातकीडीह दक्षिणी भाग नया भवन,114 उमवि धातकीडीह पूर्वी भाग को उमवि कुंदीलोंग उत्तरी भाग,115 उमवि धातकीडीह पश्चिमी भाग को उमवि कुंदीलोंग दक्षिणी भाग, 84 प्रावि रुगड़ी दक्षिणी भाग को उमवि बासाहातु दक्षिणी भाग, 85 प्रावि रुगड़ी मध्य भाग को उमवि बासाहातु उत्तरी भाग एवं 43 उमवि टीकर पश्चिमी भाग को उमवि पामिया पूर्वी भाग में चेंज किया गया है.
नीमडीह प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 66 मवि आदरडीह पुराना भवन उत्तरी भाग को मवि आदरडीह पूर्वी भाग, 67 मवि आदरडीह पुराना भाग पश्चिमी भाग को मवि आदरडीह पश्चिमी भाग,115 म वि जामडीह पूर्वी भाग तिल्ला को पंचायत भवन तिल्ला,116 मवि जामडीह पश्चिमी भाग तिल्ला को कला भवन जामडीह में स्थानांतरित किया गया है.