GAMHARIA राज्य में कभी भी पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज सकती है. वैसे संभवित प्रत्याशी जोड़- घटाव में जुट गए हैं और अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरुवार को गम्हरिया भाग-13 से कोलाबीरा क्षेत्र के समाजसेवी अख्तर हुसैन ने जिला परिषद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इस संबंध में अख्तर हुसैन ने गुरुवार को कोलाबीरा में प्रेस कॉफ्रेस कर बताया कि क्षेत्र के लोगो के हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़े हुए है, और क्षेत्र के लोगो के आग्रह पर ही चुनाव लड़ने का मन बनाया है. उन्होंने बताया जिला परिषद का चुनाव वे नही बल्कि उनके समर्थन में गम्हरिया भाग-13 के सभी जनता चुनाव लड़ेगे और उनकी जीत होगी. उन्होंने बताया चुनाव से पूर्व ही उन्हें हर वर्ग के लोगो को समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के सभी 8 पंचायतों का दौरा करेंगे और हर गांव में मतदाताओं से संपर्क करेंगे. पार्टी लाइन से हटकर उन्हें अभी से समर्थन देने पहुंचे लोगों का उन्होंने आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि गम्हरिया भाग-13 की आम जनता व स्थानीय लोगो के आग्रह पर ही उन्होंने जिला परिषद का चुनाव लडने का मन बनाया है. उन्होने बताया वे पिछले 10 वर्षो से क्षेत्र में लागतार सेवा का काम कर रहे है और जिला परिषद् का चुनाव लड़कर जनता की सेवा करना चाहते हैं. अख्तर ने बताया कि वे राजनीति नहीं जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटेराय किस्कू, जिला महासचिव लालबाबू सिंहदेव व मो करीम समेत अन्य उपस्थित थे.


