SARAIKELA स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में तीन दिवसीय ओड़िया नाटक का शुभारंभ हुआ. पहले दिन कलाकारों ने “एई घोरो आमोरो श्री मंदिरो” नामक नाटक का मंचन किया गया.
सामाजिक व्यवस्था पर आधारित इस नाटक में कलाकारों ने घर- परिवार व समाज आधारित कर नाटक का मंचन किया. नाटक का उद्घाटन वयोवृद्ध कलाकार रामचन्द्र कबि, नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक, राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभात कुमार पाणि, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, शिक्षा विद नीलाम्बर सिंहदेव, तपन पट्टनायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कोल्हान विश्व विद्यालय के प्रभात पाणि ने कहा कि पहले सरायकेला में कई टोला में स्थानीय कलाकार नाटक का मंचन करते थे और लोगों का मनोरंजन भी कराते थे, परन्तु समय के साथ यह कम होते गया. नतीजन नाटक का मंचन वर्षों से बंद हो गया था. फिर आप सब के प्रयास से यह चालू हो गया है. उन्होने कहा कि ओड़िया नाटक मंचन का नाम सुनते ही अपने भीतर बसे कला जाग उठी है, और यहां आने को काफी उत्सुक था. नाटक के नाम से ही मन रोमांचित हो जाता है. उन्होंने कलाकारों को शुभकामनाएं भी दिया. मौके पर अरबिंद कबि, बद्री दारोगा सहित कई कलाकार भी उपस्थित थे.