सरायकेला/ Pramod Singh प्रखंड के बड़बिल स्थित कला संस्कृति भवन में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई. इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दारोगा समेत बूथ संख्या 339 के सभी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
विज्ञापन
वक्ताओं ने अटल बिहारी के जीवनी पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश की सुरक्षा एवं विकास कार्य को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को मील का पत्थर बताया. मौके पर पंचायत प्रभारी विष्णु बानरा,बूथ प्रभारी गुरदास हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन