सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला नगर पंचायत में विद्युत शवदाह गृह की बहुप्रतीक्षित मांग अब शीघ्र ही पूर्ण होने वाली है. सरायकेला के बड़पुल श्मशान घाट में शवदाह गृह का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है. नगरपंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने मंगलवार को निर्माण स्थल पहुंच कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
इस दौरान निर्माण स्थल पर प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद नहीं मिले. उन्होंने साइट इंचार्ज से निर्माण कार्य एवं कार्य में प्रयुक्त सामग्रियों की जानकारी ली. नप अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने कहा कि क्षेत्र में लकड़ियों की किल्लत से हर कोई जूझ रहा है. किसी की मौत हो जाने पर उसके दाह संस्कार करने के लिये परिजनों को लकड़िया खोजने में काफी दिक्कत होती है एवं अत्यधिक खर्च उठाना पड़ता हैं. शवदाह गृह बन जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी. इस प्रकार के सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य मे कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के समय अध्यक्ष के साथ राजा सिंह देव, बद्री दरोगा, कलहू महापात्र, सुदीप पटनायक, दुखु राम साहू एवं सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार भी थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur