सरायकेला Pramod Singh गुरुवार को सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत ऋण हेतु गठित टास्क फोर्स की एक बैठक आयोजित हुई. नगर अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में 08 एसईपी लोन एवं 05 स्वयं सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज आवेदनों की काउंसलिंग कर अप्रूव किया गया.
नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने बताया कि स्वरोजगार करने वाले निकाय क्षेत्र के लोगों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से अधिकतम 2 लाख तक ऋण मुहैया कराया जाएगा. यह ऋण लेकर लोग अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जो स्वयं का उद्योग धंधा, अपना रोजगार, कोई व्यवसाय या कोई भी कार्य करना चाहते हैं उन्हें केवल 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.
नियमित ऋण चुकाने वाले अभ्यार्थियों को सरकार की ओर से इस योजना द्वारा ब्याज पर अनुदान सब्सिडी राशि भी दी जाएगी. इस ऋण पर ऋणी से मात्र सात प्रतिशत ब्याज लिया जायेगा एवं आसान किश्तों मे ऋण अदा करने की सुविधा मिलेगी. स्वरोजगार करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है.