सरायकेला (प्रमोद सिंह) सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप गांव में माता मनसा देवी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. इस अवसर देवसभा का आयोजन किया गया. पूजा की शुरुआत घटवारी से हुई.

श्रद्धालु स्थानीय तलाब से घट में जल भरकर मंदिर परिसर पहुंचे. इसके बाद एक एक करके सभी घट मंदिर परिसर में रखा गया और पंडित रामनाथ होता द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ माता मनसा देवी का पूजा अर्चना किया गया जिससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया.
इस अवसर पर श्रद्धालु निर्जल उपवास रखे और अपने व परिवार की सुख समृद्धि, वैभव के लिए पूजा अर्चना किए. मौके पर ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो, विश्वामित्र प्रधान, गणेश प्रमाणिक, भैरव प्रधान, लखी प्रमाणिक, हरमोहन महतो, प्रदीप महतो, हेमसागर प्रधान, कुशल महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
