सरायकेला (Pramod Singh) मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुधवार को जिले के 26 तीर्थ यात्रियों को अजमेर शरीफ के लिए रवाना किया गया. डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई ने तीर्थ यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

करते हुए मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि सरकार की यह योजना उन गरीबों की धार्मिक भावनाओं को तृप्त करने के लिए है जो आर्थिक अभाव से देश के पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन से वंचित हैं. उन्होंने सर्वधर्म समभाव के तहत सभी धर्मों के अनुयायियों के लिए राज्य सरकार की इस योजना की सराहना की.
बाईट
प्रवीण कुमार गागराई (डीडीसी- सरायकेला)
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का जियारत करना सौभाग्य की बात है. उन्होंने यात्रियों से विश्व शांति के लिए ख्वाजा के दरबार में प्रार्थना करने की अपील की.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 25 दर्शनार्थी सरायकेला समाहरणालय से रांची के लिए रवाना हुए. यह टीम रांची से आगरा के लिए एक विशेष ट्रेन से रवाना होगी. अजमेर, आगरा और फतेहपुर सीकरी का दौरा कर 21 फरवरी को सरायकेला लौटेगी. सरायकेला जिला समाहरणालय से इनकी रवानगी के दौरान जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला खेल विभाग के रविंद्र प्रधान, रविंद्र पड़िहाड़ी, कुशो मिंज, भूटान स्वांशी सहित कई लोग उपस्थित थे.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur