सरायकेला/ Rasbihari Mandal राज्य खनन विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2022- 23 बेहद ही विवादों भरा रहा. लागभग हर जिला अवैध खनन के कारण सुर्खियों में रहा. इन सबके बीच सरायकेला जिला खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 में तय लक्ष्य से अधिक राजस्व संग्रह कर सबको चौंका दिया है.
जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिला खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 में तय राजस्व से 131.72 फीसदी अधिक राजस्व संग्रह किया है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से 18 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित था. मगर विभाग के तमाम कर्मियों के सहयोग से 22 करोड़ 60 लाख 99 हजार रुपए का राजस्व संग्रह किया है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
विदित हो कि खनन घोटाले की जद में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार भी आए थे. उनके खिलाफ चांडिल एसडीओ ने गंभीर आरोप भी लगाए थे, मगर सारे विवादों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.