सरायकेला : सरायकेला नगर क्षेत्र में जल्द ही मरीन ड्राइव बनाया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में स्थल का सर्वे किया गया वहीं मंत्री चंपाई सोरेन के समक्ष जुडको लिमिटेड ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया.
इस सर्वेक्षण में मुख्यतः मेरिन ड्राईव – जगन्नाथ मंदिर से कुदरसाई तक एवं कालूराम चौक से अजय सारंगी के घर तक सड़क एवं नाली का निर्माण, मालिक बाँध से आखड़ा शाल तक गार्डवाल सहित सड़क एवं नाली का निर्माण, जगन्नाथ मंदिर से मालिक बाँध सड़क निर्माण, सुबोध हजरा घर से राजीव लोचन घर होते हुए पीएनबी टेनिंग सेंटर तक सड़क निर्माण, जगन्नाथ मंदिर से केपी दुबे घर तक सड़क निर्माण, 15 सोलर लाईट एवं 200 स्ट्रीट लाईट का शहरी क्षेत्र में अधिष्ठापन हेतु योजनाओं के डीपीआर निर्माण पर चर्चा की गई.
मंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा मरीन ड्राईव सहित कुल 6 योजनाओं का डीपीआर समर्पित करने का निर्देश दिया गया है जिसकी प्रक्कलित राशि 150 करोड़ रुपए है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि संनन्द आचार्य, रेडियन्ट कंसल्टेंसी के शांतनु दास, तुहीन अहमद एवं अन्य उपस्थित थे.