सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि श्री सीमेंट कंपनी ईंधन के रूप में फर्नेस में पशु चारा पुआल का उपयोग करना बंद करें नही इसके विरोध में जनांदोलन होगा. विदित हो कि उन्होंने इसके विरोध में जिला प्रशासन को पत्र लिखा था लेकिन कोई कारवाई नही हुई.
मनोज चौधरी ने कहा पशु चारा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कार्रवाई नहीं होने कारण श्री सीमेंट द्वारा गरीब किसानों के पास उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर कम दाम में पशुओं का आहार लाया जा रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र के पशुओं को तपती धूप में खुले मैदान में चरने के लिए घर से भगा दिया जाता है. यह चारा कुचाई से लेकर चांडिल, नीमडीह, सरायकेला जिला सहित कोल्हन के सभी प्रखंडों से बिचौलियों के द्वारा जाता है. साथ में वनों की कटाई भी जारी है जिसके बुरादे बनाकर बोरी में लाया जाता है और ईंधन के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है.
श्री सीमेंट द्वारा मुनाफ़ा कमाने के लिए इस क्षेत्र के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. अस्पताल व अच्छे शिक्षण संस्थानों को बनाने का वादा करने वाले प्रबंधन आज मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर यहां के भोले- भाले आम ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है. यदि कंपनी द्वारा पशु आहार और क्षेत्र के लोगों के साथ इस प्रकार इस प्रकार का कार्य चलता रहा तो आने वाले दिनों में पशुओं को चारा नहीं मिलेगा. इसलिए जिला प्रशासन जल्द से जल्द श्री सीमेंट कंपनी के ऊपर कार्रवाई करें नहीं तो हमें बाध्य होकर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी.