सरायकेला/ Pramod Singh नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय सहित झारखंड के सभी प्रखंडों में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकालय अधिष्ठापन से संबंधित ज्ञापन झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति के अध्यक्ष सह निरसा विधायक अर्पणा सेन गुप्ता को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, उपायुक्त सरायकेला- खरसावां एवं उप विकास आयुक्त सरायकेला के समक्ष सौंपा.
इस विषय में उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा पुस्तकालय समिति के सरायकेला के दौरे के क्रम में मेरे द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सरायकेला- खरसावां जिले में अवस्थित पुस्तकालय काफी प्राचीन है काफी जद्दोजहद के बाद कुछ वर्ष पहले प्राचीन पुस्तकालय के जीर्णोद्धार होने पर क्षेत्र के छात्र- छात्राओं में खुशी की लहर थी, परंतु कुछ दिनों के बाद से आज तक उस में ताला लटका हुआ है तथा हमारे नगर पंचायत सरायकेला द्वारा भी जिला मद से पुस्तकालय खोला जा रहा था, लेकिन संवेदक द्वारा काफी घटिया किस्म के उपस्कर किताबें आपूर्ति की गई फलस्वरुप योजना अधर में लटकी हुई है.
उन्होंने पत्र के माध्यम से सरायकेला खरसावां जिले सहित पूरे राज्य के छात्र- छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अच्छी पुस्तकें आसानी से नहीं मिलती पुस्तक के दाम काफी महंगे होने के कारण वे खरीदने में असमर्थ रहते हैं, जिसका पत्र में जिक्र किया है. इस विषय में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सरायकेला के उपायुक्त उप विकास आयुक्त से भी सकारात्मक चर्चा हुई. ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से कृष्णा राणा, सुजन दास एवं ललन सिंह उपस्थित थे.