सरायकेला: भले पुलिस एक के बाद एक अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है, मगर सड़क छाप गुंडों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. इसका एक उदाहरण शनिवार की शाम सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलाबीरा में देखने को मिला. जहां जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लात- घूंसे चले वह भी भी बीच सड़क पर.
आपको बता दें कि करीब डेढ़ घंटे तक सरायकेला- मुख्य सड़क रणभूमि में तब्दील रहा, मगर पुलिस नहीं पहुंची. दोनों गुट मरने- मारने पर उतारू नजर आए. इस दौरान राहगीरों एवं ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. इस दौरान दोनों गुटों को जानने वाले ग्रामीण मूक दर्शक बने रहे.
बता दें कि स्कॉर्पियो संख्या JH05BY- 9743 जिसमें झामुमो का झंडा लगा था, उसमें सवार कुछ युवक स्कूटी संख्या JH22G- 4130 सवार युवकों के साथ मारपीट करते देखे गए. हालांकि स्कूटी सवार भी प्रतिरोध करते रहे, मगर स्कॉर्पियो सवार युवक स्कूटी सवार पर भारी पड़े.
देखें स्कॉर्पियो और स्कूटी की तस्वीर
इस बीच स्कूटी सवार के कुछ समर्थक वहां आप पहुंचे, जिसके बाद दोनों गुट एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे. यह सिलसिला लगभग डेढ़ घंटे तक चलता रहा. आसपास पूछताछ के क्रम में पता चला कि किसी जमीन विवाद को लेकर दोनों गुट आमने- सामने हैं. बताया जाता है कि दोनों गुट के युवक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और एक दूसरे को जानने वाले हैं.
देखें video