सरायकेला: संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पीएलवी सत्यनारायण महतो, सुषमा उरावं व संजीव महतो द्वारा छात्राओं को संविधान के प्रस्तावना की जानकारी देते हुए शपथ दिलाई गई. इस दौरान छात्राओं को संविधान की अनुसूची से अवगत कराते हुए जात- पात, छुआ- छूट व समाजिक हिंसा से दूर रहने की अपील की गई. बताया गया कि घरेलू हिंसा, समाजिक हिंसा व आपसी भेदभाव जैसे कुरुतियों से दूर रह कर ही समाज का विकास हो सकता है. इस दौरान शिक्षा का अधिकार अधिनियम समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की गयी. मौके पर स्कूल के प्राचार्य समेत अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन