कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला जिला में रफ्तार का कहर जारी है. जिले में प्रतिदिन होने वाली दुर्घटना की खबरें अखबारों और सोशल मीडिया के सुर्ख़ियों बनी रहती है. ताजा मामला कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- चौका मुख्य मार्ग के रेलवे ओवर ब्रिज का है. जहां मंगलवार देर शाम पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पैदल जा रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक सवारों को भी चोटें आई है.


सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और बाइक सवार को अपने कब्जे में ले लिया एवं अग्रिम करवाई में जुट गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उसके साथियों द्वारा एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत्यु घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम तारक दास है और वह चावलीवासा बोड़ामटांड़ निवासी है. जो कांड्रा स्थित मां भवानी कंपनी में जेसीबी का हेल्पर था और छुट्टी होने के बाद कांड्रा बाजार खरीदारी करने आ रहा था.वहीं बाइक सवार गम्हरिया से कांड्रा होते हुए आगे जा रहा था.
