कांड्रा: मंगलवार की देर रात को भी रफ्तार का कहर जारी रहा. चौका कांड्रा मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर स्थित शिवा रेस्टोडेंट एंड फैमिली ढाबा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया था. जिसे कांड्रा पुलिस द्वारा तत्काल जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल भेजा गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मोटरसाइकिल सवार की पहचान नहीं हो पाई है. जिसकी जानकारी जुटाने में कांड्रा पुलिस लगी है.
वहीं दूसरी घटना बुधवार की सुबह की है जहां रघुनाथपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने ड्यूटी जा रहे बुलंडीह निवासी कीर्तन महतो के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार बाल- बाल बच गया एवं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने कब्जे में ले लिया.
बताते चलें कि कांड्रा ओवरब्रिज से लेकर गिद्दीबेड़ा के बीच यह सड़क डेंजर जोन बना हुआ है. जिसमें आए दिन तेज रफ्तार वाहनों से अक्सर दुर्घटना होती रहती है. इस रोड पर अब तक कइयों की जान जा चुकी है और कई घायल हो चुके हैं.