रविवार को जिले के 22 केंद्रों में कुल 9734 परीक्षार्थी होंगे शामिल: उपायुक्त
सरायकेला: 19 सितंबर को होनेवाले झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसको लेकर शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्र जैसे- काशी साहू कॉलेज, सरायकेला, एनआईटी आदित्यपुर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, गम्हरिया एवं न्यू कलोनी उत्कृमित उच्य विद्यालय आदित्यपुर का निरिक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने सभी केन्द्रो में संधारित की गई विधी व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने काशी साहू कॉलेज में बेंचो की सफाई एवं केंद्र में मजिस्ट्रट की संख्या बढ़ाने, न्यू क्लोनी उतक्रमिक उच्य विद्यालय आदित्यपुर में बैरिकेडिंग कर पुलिस टीम एवं मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने कदाचार मुक्त एवं अच्छे वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सभी चयनित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निदेश दिए.
उपायुक्त ने कहा झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा कल 19 सितंबर को जिले के 22 केंद्रों में कुल 9734 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. उन्होंने कहा केंद्रों में विद्यालय के प्राचार्य/ प्रधानाध्यापक को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में सांख्यिकी दंडाधिकारी/ वरीय दंडाधिकारी/ पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सह उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्रों में परीक्षा प्रारंभ से लेकर अंत तक के लिए वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति तथा परीक्षा केंद्र के सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे का संधारण किया गया है.
उपायुक्त ने निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारीगण द्वारा जिले के अन्य परीक्षा केन्द्रो का निरिक्षण कर परीक्षा केन्द्रो पर की गई तैयारीयों का जायजा लिया गया है. तथा सभी केंद्राधीक्षक को परीक्षा के पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने एवं केंद्र में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को शांतिपूर्ण एवं अच्छे वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिया गया है.
निरिक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्णा कुमार, समान्य शाखा उप समहर्ता प्रियंका सिंह, अंचलाधिकारी गम्हरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदन उपाध्याय उपस्थित थे.
Exploring world