SARAIKELA क्षतिपूर्ति अवकाश सहित 19 सूत्री मांगों को लेकर जिले के आरक्षी हवलदारों ने बुधवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के बैनर तले राज्यव्यापी उक्त चरणबद्ध आंदोलन में जिले के सभी आरक्षी हवलदारों ने शांतिपूर्ण ढंग से काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों के समर्थन में कर्तव्य का निर्वाहन किए.
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र खाखा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में आगामी 11 मार्च तक सभी आरक्षी हवलदार काला बिल्ला लगाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. इसके बाद भी सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर आगामी 21 मार्च को सभी आरक्षी हवलदार भूख हड़ताल करेंगे.
इसके बाद भी मांगे पूरा नहीं होने पर आगामी 31 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना दिया जाएगा. यदि इसके बाद भी सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी 14 अप्रैल से सभी आरक्षी हवलदार 5 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे.