सरायकेला/ Pramod Singh झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज ने रविवार को मंडल कारा सरायकेला का निरीक्षण किया. इस दौरान झालसा एक्टिविटी कैलेंडर के अनुसार जेल के विचाराधीन और सजायाफ़्ता कैदियों के लिए इंटेंसिव कैंपेन चलाया. साथ ही जेल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने उपस्थित कैदियों को कानूनी जानकारियां देते हुए कहा कि वैसे बंदी जिनका बेल हो जाता है परंतु बेलबॉण्ड नहीं दे पाते वैसे कैदियों के घर वालों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सूचित किया जाएगा. जिनके पास केस लड़ने को वकील नही है, सजायाफ्ता अगर अपील करना चाहे तो जिला विधिक सेवा प्रधिकार द्वारा उन्हें निःशुल्क कानूनी मदद दी जाएगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज ने झालसा द्वारा चलाए जा रहे इंटेंसिव कैंपेन के बारे में बताते हुए कहा कि विचाराधीन और सज़ायाफ़्ता सभी कैदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लीगल एड दी जाती है. इस अवसर पर उपस्थित बन्दियों ने अपनी समस्याएं डीएलएसए सचिव के समक्ष रखी तथा उनकी समस्याएं सुनी और उनका समुचित समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रभारी काराधीक्षक सत्येंद्र महतो, एलएडीसी के डिप्टी चीफ सुनीत कर्मकार, पीएलवी बिट्टू प्रजापति समेत अन्य उपस्थित थे.