सरायकेला: (Pramod Singh)राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य पर रविवार को मंडल कारा सरायकेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत मे बंदियों द्वारा दिए गए आवेदनों में 18 मामलों पर विचार करते हुए चार मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें छह अभियुक्त मुक्त हुए. निष्पादित मामलों में तीन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा एक मामला अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सरायकेला के न्यायालय का था.
विधिक जागरूकता शिविर में सुधारगृह के बंदियों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक आनन्द प्रकाश, जिला न्यायाधीश, प्रथम सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने संबोधित किया. सभी को पूर्व में की गई गलतियों से सबक लेते हुए आत्ममंथन कर एक सही नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया. प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले कानूनी सम्बन्धी सहयोग की जानकारी दी. ब्रम्हकुमारीज के दो बहनों ने भी बंदियों को सम्बोधित किया और उन्हें सही राह पर चलने का आह्वान किया.
रविवार को आयोजित कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बंदियों के लिए आयोजित वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम बोर्ड और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता रही. प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पारितोषिक देकर हौसला अफजाई किया गया. कार्यक्रम का संचालन कारा अधीक्षक हिमानी प्रिया ने किया. कार्यक्रम में अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं कारा के कर्मी भी उपस्थित रहे.