सरायकेला (Rasbihari Mandal) सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार 4 नवंबर से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा जो 12 नवंबर तक चलेगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
इसकी जानकारी देते हुए राजेन्द्र प्रधान ने बताया कि शुक्रवार को पुरोहित पं रमानाथ होता द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना व कलश स्थपना के साथ श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा. भागवत गीता ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के संचालक बसंत प्रधान ने बताया श्रीमद् भागवत कथा सुनने से कलयुग में पापों का नाश होता है.
श्रीमद् भागवत कथा पूर्वजों को मोक्ष देने वाली है और सभी हिंदू धर्मावलंबियों को भागवत कथा का पाठ जरूर सुनना चाहिए. आयोजक मंडली ने समस्त ग्रामीणों व आसपास के भक्त श्रद्वालुओं से भागवत कथा श्रवण करने की अपील की है. भागवत गीता ज्ञान यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अनिरुद्ध ग्वाला, दिनेश प्रधान, सहदेव सरदार, दामोदर प्रधान, विमल प्रधान, कृष्ण कुमार प्रधान, सोमनाथ सरदार, राजेंद्र प्रधान, वशिष्ठ प्रधान, करण प्रधान, शैलेश महतो, रमेश सरदार, विष्णु प्रधान, देवीदत्त प्रधान व नागेश्वर प्रधान समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur