सरायकेला/ Pramod Singh स्थानीय श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को श्री जगन्नाथ सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से श्री जगन्नाथ मंदिर का लक्ष्मी कक्ष, अनसर गृह, मंदिर के छत की सीढ़ी, रसोई घर एवं अन्यान्य आवश्यक मरम्मती एवं रंग रोगन कार्य करने को लेकर विचार- विमर्श किया गया.
बैठक में श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा प्रत्येक पूर्णिमा को अन्न प्रसाद व्यवस्था के लिए सहयोग राशि जमा करने, आजीवन सदस्यों का मंदिर दीवारित पट में नाम लेखन करने, श्री जगन्नाथ सेवा समिति कार्यसमिति की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में मन्दिर में हुए विभिन्न कार्यक्रमों के पिछले व्यवस्थाओं पर भी समीक्षा किया गया एवं कमियों पर ध्यान देते हुए भविष्य में मंदिर व्यवस्था में और भी ज्यादा सुधार करने पर जोर दिया गया. बैठक में श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, मार्गदर्शक मंडली के बादल दुबे, चन्द्रशेखर कर, गणेश सतपथी, चिरंजीवी महापात्र, परशुराम कवि, राजेश मिश्रा, सुमित महापात्र, दिपेश रथ एवं मुख्य पुजारी ब्रम्हानंद महापात्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.