सरायकेला जिला के तिरुलडीह थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप धान की खेती में जानवर चराने को लेकर दो पक्षो में सोमवार को जमकर मार- पीट हुई.
पहले पक्ष के अजित महतो ने बताया, कि उसके खेत मे विष्णु गोप द्वारा धान की खेती में बैल को चराकर खेती को बर्बाद कर दिया गया. जब अजित महतो ने विष्णु गोप को इसको लेकर बोला तो दोनों पक्षों में जमकर मार- पीट हुई. जिससे अजित महतो बुरी तरह घायल हो गया. उधर घायल को लेकर परिजन तिरुलडीह थाना पहुचे. जहां सहायक अवर निरीक्षक रंजीत प्रसाद उन्हें तिरुलडीह उप स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां घंटो इंतजार के बाद भी न कोई स्वास्थ्यकर्मी मिला न चिकित्सक. घंटों पुलिस व परिजन डॉक्टर की खोज में इधर- उधर भटकते रहे. काफी मशक्कत के बाद एक झोलाछाप प्रैक्टिसनर से घायल अजित महतो का प्राथमिक इलाज कराया गया. गौर करने वाली बात यह भी है, कि अस्पताल में मरीज भी भर्ती है, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नही है. अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है.