सरायकेला: टाउन हॉल सरायकेला में शुक्रवार को भगवान महावीर दिव्यांग सेवा समिति एवं लॉयन्स क्लब आदित्यपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दो स्टॉल लगा कुल 175 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण के साथ समन्वय स्थापित कर भगवान महावीर दिव्यांग सेवा समिति एवं लॉयन्स क्लब आदित्यपुर को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया. उपायुक्त ने कहा कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी दिव्यांग भाई बहन और उनके साथ आए परिजन कृपया ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें लाभान्वित करने में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि उन्हें ससमय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित किया जा सकें. मौके पर उपायुक्त ने दिव्यांगजनो के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा की. इसके पश्चातय दिव्यंजनों को सहायक उपकारण का वितरण किया. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, रेड क्रॉस सचिव देवधिदेव चटर्जी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.


