सरायकेला (Pramod Singh) गौड़ सेवा संघ का 32 वां संकल्प दिवस 23 जनवरी को सरायकेला के टाउन हॉल में भव्य रुप से मनाया जाएगा. संकल्प दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन को आमंत्रित किया गया है. इसकी जानकारी शनिवार को स्थानीय परिसदन में गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय पदाधिकारियो ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दी.
गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक व महासचिव पितोवास प्रधान ने कहा 2 अक्टूबर 1992 में गौड़ सेवा संघ की स्थापना होने के बाद प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को स्थापना दिवस व 23 जनवरी को संकल्प दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष का संकल्प दिवस सरायकेला के टाउन हॉल में मनाया जाएगा. गौड़ सेवा संघ ने समाज के सभी लोगो से एकजुटता दिखाते हुए सरायकेला के टाउन हॉल में आयोजित संकल्प दिवस को सफल बनाने की अपील की, ताकि समाज के विकास को लेकर नया संकल्प लिया जा सके.
*एतिहासिक होगा इस वर्ष का संकल्प दिवस*
गौड़ सेवा संघ द्वारा बताया गया इस वर्ष का संकल्प दिवस एतिहासिक होगा क्योंकि गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष व समाज के अन्य लोगो के सराहनीय पहल से अखिल भारतीय गौड़ महासंघ नामक संगठन का गौड़ सेवा संघ में विलय हो चुका है जिसको स्टीयरिंग कमेटी द्वारा अंतिम रुप दिया जा चुका है. अब गौड़ समाज का केवल गौड़ सेवा संघ नामक एक ही निबंधित संगठन है जिसके बैनर तले संकल्प दिवस का आयोजन हो रहा है. समाज के सभी प्राधिकृत पदाधिकारी निबंधित संस्था गौड़ सेवा संघ के साथ है और विलय हुए महासंघ के पदाधिकारी व सदस्यो का भी स्वागत है.
*समाज के लोगो को कुछ लोग कर रहे है दिग्भ्रमित*
बताया गया गौड़ सेवा संघ के नाम पर कुछ लोग समाज को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे है. जब गौड़ सेवा संघ में गौड़ महासंघ का विलय हो चुका है तो गौड़ सेवा संघ के नाम पर कुछ लोगो द्वारा सरगीडीह में संकल्प दिवस का आयोजन करना सरासर गलत है. समाज के नाम पर कुछ लोग राजनीति कर रहे है जिसे समाज बरदाश्त नही करेगी. कुछ लोग सरगीडीह के कार्यक्रम के लिए गौड़ सेवा संघ की ओर से सीएम को आमंत्रण करने की बात कह रहे है वे बताएं गौड़ सेवा संघ का कौन सा प्रतिनिधिमंडल या समाज का पदाधिकारी सीएम को सरगीडीह में आमंत्रण करने पहुंचे थे. सरायकेला में 8 जनवरी को आयोजित बैठक में संकल्प दिवस टाउन हॉल में मनाने की सर्व सहमति हुई जिसमें गौड़ सेवा संघ के साथ विलय हो चुका महासंघ के प्रतिनिधि के रुप में दिलीप प्रधान भी उपस्थित थे.
प्रेस कॉफ्रेस में मुख्य रुप से गौड़ सेवा संघ के उपाध्यक्ष मायधर बेहरा, हरेकृष्ण प्रधान, अभिमन्यु गोप, सह सचिव नेबु प्रधान, शिरीष चन्द्र बेहेरा, प सिंहभूम जिला अध्यक्ष भास्कर महाकुड़, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष अशोक गौड़, सरायकेला जिला अध्यक्ष अशोक प्रधान, मुरली प्रधान, उमाकांत प्रधान, प्रह्लाद गोप, कार्तिक महाकुड़, महेश प्रधान, देवाशीष प्रधान, सचीनाथ प्रधान, सुमन प्रधान व हितेश प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.