सरायकेलाः मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बड़ाकाकड़ा में परंपरागत मां गंगा पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया. हालांकि इस वर्ष भी कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए पूजन परंपरा के सप्ताहिक आयोजन को सिमटा कर तीन दिवसीय मां गंगा पूजन उत्सव मनाया जा रहा है. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए पूजा संपन्न कराई जा रही है. बताया गया, कि सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए 17 जनवरी को कलश विसर्जन एवं शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय मां गंगा पूजन उत्सव का समापन किया जाएगा.
गांव में दो स्थानों पर हो रही है मां गंगा की वार्षिक पूजा
ग्राम क्षेत्र में प्राचीन आयोजक समिति नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति बड़ा कांकडा के तत्वाधान में मां गंगा पूजन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जहां पुजारी पंडित नंदलाल मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की पूजा संपन्न कराई जा रही है. इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा पहुंच रहे भक्तों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. इसी प्रकार गांव क्षेत्र में ही राधा कृष्ण गंगा क्लब बड़ा कांकड़ा के तत्वाधान में भी मां गंगा की वार्षिक पूजा पूजा मंडप में कराई जा रही है. जहां पुजारी पंडित लखन मिश्रा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच परंपरागत तरीके से पूजा संपन्न कराई जा रही है.