गम्हरिया स्थित दुर्गा पूजा मैदान के सामने शराब दुकान को बंद कराने को लेकर महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के सांसद प्रतिनिधि अनामिका सरकार ने सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है.

सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है, कि दुर्गा पूजा के कारण श्रद्धालु पंडाल एवं मूर्ति देखने हेतु यहां पर आते हैं, वहीं शराब दुकान खुला होने की वजह से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वैसे आए दिन शराब दुकानों के आसपास शराब पीकर छेड़खानी एवं हुड़दंग के मामले आते रहते है. यहां तक कि शराब के नशे में छोटी- मोटी दुर्घटनाएं प्रायः देखने को मिलती है. छात्र- छात्राओं को स्कूल जाने के दौरान भी शराबियों की नजर से बच कर जाना पड़ता है. सुश्री अनामिका सरकार ने कहा कि यथाशीघ्र शराब दुकान बंद नहीं होता है तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे. जिसकी जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी की होगी. वैसे इससे पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि साहू ने भी उपायुक्त से उक्त शराब दुकान को बंद कराने की मांग कर चुकी है.
