सरायकेला/ Pramod Singh मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन जोर- शोर से लगी हुई है. मोहर्रम शांतिपूर्ण मनाने को लेकर सरायकेला थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना प्रभारी नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया
इस दौरान थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने पर्व को शांति और सद्भाव पूर्वक मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मोहर्रम जुलूस के दौरान डीजे का प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि पर्व में शांति बनाये रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है. असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान शरारती तत्वों व इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर होगी. शांति और सौहार्द बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
video