सरायकेला: आगामी निकाय चुनाव में कई वार्ड पार्षदों का पेंच फंस सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में निकाय चुनाव से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी गई है. प्रशासनिक तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है. अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन होना बाकी है.
रविवार को पूरे जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें भारी अनियमितता सामने आया. किसी मतदाता का नाम गलत पाया गया, तो किसी का बूथ बदल दिया गया. आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 में लगे शिविर में लोगों ने मतदाता सूची देख अपना सर पकड़ लिया. ज्यादातर लोग परेशान नजर आए.
वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने इसे एक साजिश बताया और कहा लोगों को इससे भारी परेशानी होगी और मतदान का प्रतिशत गिरेगा. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत उपायुक्त से की गई थी, मगर अंतिम सूची प्रकाशन से पहले लगे शिविर में भी गड़बड़ी दुरुस्त नहीं हुआ है, इससे वार्ड पार्षदों के लिए आगामी चुनाव में परेशानी होगी. उन्होंने उपायुक्त से चुनाव के तारीखों का ऐलान होने से पूर्व गड़बड़ी को सुधारने की अपील की ताकि चुनाव प्रभावित ना हो.
Reporter for Industrial Area Adityapur