सरायकेला: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया. इसमें एक पोस्टिंग को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही है.
दरअसल ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में सरायकेला सीओ और एसडीओ की चर्चा जोरों पर है. मालूम हो कि सरायकेला सीओ भोला शंकर महतो को लोकसभा चुनाव के दौरान ईचागढ़ से हटाकर बहरागोड़ा का सीओ बनाया गया था. विधानसभा चुनाव के दौरान उनका पदस्थापन सरायकेला सीओ के रूप में कर दिया गया. जो दर्शाता है कि सीओ साहब बड़े रसूख वाले हैं और कोल्हान से उन्हें विशेष स्नेह है. निर्वाचन आयोग ने भी इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया. इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि सरायकेला एसडीओ सदानंद महतो और सीओ भोला शंकर महतो आपस में साढू भाई हैं. हालांकि हमारे पास इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. मगर दोनों अधिकारियों के पोस्टिंग और निर्वाचन आयोग की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है. ऐसे में निष्पक्ष मतदान की परिकल्पना बेमानी साबित होगी.