सरायकेला: जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को दुर्गा मंदिरों में महाअष्टमी की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. महाअष्टमी की पूजा शुरू होते ही दुर्गा मंदिरों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दिन भर मंडपों में भक्त श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. महागौरी की आराधना के साथ महाअष्टमी की पूजा शुरू हुई मंदिरों में महाअष्टमी की विधिवत पूजा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
महिला, पुरूष, बच्चे व बुजुर्ग सभी मां दुर्गा की पूजा में लीन हो गये. महाष्टमी की पूजा के साथ पब्लिक दुर्गा मंदिर परिसर में मेला की भी शुरूआत हो गई. कई ढोल- बाजे के साथ तो कई माता की जयकारे के साथ मंदिर पहुंच कर पूजा- अर्चना की. महाअष्टमी की पूजा को लेकर मां का दरबार भक्तों से भरा रहा. सरायकेला के पब्लिक दुर्गा मंडप, सरकारी दुर्गा मंडप, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी इंद्रटांडी, सरायकेला पूजा कमिटी व सार्वजनिक पूजा कमिटी हेंसाउड़ी के पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ रही. सभी मंदिर व पूजा पंडालों में कमिटी द्वारा भक्तों के लिए कतारबद्ध पूजा करने की व्यवस्था की गई है वही प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया गया है.
इसी क्रम में गुरुवार को सरकारी दुर्गा पूजा मंदिर में सदर एसडीओ ने यजमान बन स्वयं पूजा- अर्चना की. सरकारी दुर्गा पूजा मंदिर में रियासतों के समय हुए विलय के समय से हुए करार के तहत सरकारी खर्च पर पूजा होती है जिसमें सदर एसडीओ ही यजमान बन पूजा- अर्चना करते हैं. इसी क्रम में पब्लिक दुर्गा पूजा मंदिर परिसर पर स्थापित मंदिर में भी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर क्षेत्रवासी पूजा- अर्चना कर रहे है यहां पर कई आकर्षक दुकानें भी लगी है तथा मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए है लेकिन उन सभी पर मां की आस्था की भारी पड़ रही है. इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों द्वारा पूजा- अर्चना की जा रही है.
देखें video