सरायकेला: सोमवार दोपहर सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर दुगनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप हुए सड़क हादसे में घायल ओमिनी चालक ने इलाज के क्रम में सदर अस्पताल सरायकेला में दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 42 वर्षीय गोपाल महतो के रूप में हुई है. मृतक पोटका के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक बीएसएनएल में एसबी इंटरप्राइजेज के अधीन ठेका कर्मी का काम करते थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएनएल के जूनियर इंजीनियर जयपाल मुर्मू ने बताया कि मृतक अपनी मां के श्राद्ध कर्म में पोटका गए हुए थे. आज ड्यूटी ज्वाइन करने वापस सरायकेला आ रहे थे. इसी क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस घटना के बाद कर्मियों में मायूसी छा गई है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
बता दें कि सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर स्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप पिकअप वैन को ओवरटेक करने के दौरान यह घटना घटित हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक स्कॉर्पियो चालक ओमिनी सवार गोपाल महतो को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला. खुद को बचाने के क्रम में गोपाल महतो ने सामने से जा रहे पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वे गाड़ी के अंदर ही फंस गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उन्हें गाड़ी से निकाला उनके सर में गंभीर चोटें आयीं थीं. ग्रामीणों ने पिकअप वैन को धर दबोचा है. हालांकि वैन का चालक भी मौके से भागने में सफल रहा. उधर मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है.