सरायकेला/ Pramod Singh समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के तहत “हर घर जल” जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की.
उपायुक्त ने एफएचटीसी (फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन) को बढ़ाने तथा योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त नें योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु चयनित सभी संवेदको के साथ समीक्षा बैठक आहूत कर योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा वर्ष 2024 तक हर-घर जल पहुंचने का मुख्यमंत्री का संकल्प है. योजना की क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो उपायुक्त कार्यालय को अवगत काराए ताकि इसका निष्पादन ससमय सुनिश्चित किया जा सके.
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को प्रत्येक प्रखंड के एक गांव को 3 स्टार रेटिंग के रूप में विकसित कर ओडिफ प्लस करने का निर्देश दिया. वही प्रत्येक प्रखंड में एक एक गोबर गैस प्लांट विकसित करने, तथा राजनगर प्रखंड के राजनगर पंचायत के कुल 11 गांव में 10 गांव को 3 स्टार रेटिंग एवं एक गांव को 5 स्टार रेटिंग के रूप मे विकसित करने के निर्देश दिए. वहीं पूर्व से 3 स्टार एवं 5 स्टार के रूप में विकसित किए जा रहे 18 गांव को 5 स्टार के रूप मे विकसित करने के निर्देश दिए. वही ऐसे सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र जहां पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.