सरायकेला/ Pramod Singh जिला अंतर्गत संचालित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने पत्र जारी कर चौबीस घंटे के भीतर ईको क्लब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है. निर्देश का पालन नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है.


डीईओ ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों को पर्यावरणीय गतिविधि करवाने तथा गतिविधि का फोटो और वीडियो को ईको क्लब पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत सभी विद्यालय को ईको क्लब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का पूर्व में ही निर्देश दिया गया था. किंतु जिले के मात्र 129 विद्यालयों द्वारा ही अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया है. बाकी के प्रधानाध्यापक द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही करना उनके कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है.
डीईओ ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक को चौबीस घंटे के भीतर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया है. रजिस्ट्रेशन नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
