सरायकेला Report By Pramod Singh जिला शिक्षा पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने जिले के 42 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को 14 जनवरी तक विद्यालय में नामांकित शत- प्रतिशत बच्चों को यू डायस से जोड़ने का निर्देश दिया है. जारी किए गए निर्देश में डीईओ ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में यू डायस प्लस में दर्ज छात्र- छात्राओं की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में काफी गिरावट आई है.
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के 42 विद्यालयों में नामांकित शत- प्रतिशत छात्रों को यू डायस से नहीं जोड़ा गया है. जिसके कारण यू डायस में दर्ज छात्रों की संख्या और आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए हो रही छात्रों की पंजीयन की संख्या में काफी अंतर पाया गया. इससे यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय द्वारा यू डायस में शत- प्रतिशत नामांकित बच्चों को दर्ज नहीं किया गया है अथवा अन्य किसी विद्यालय व महाविद्यालय के छात्रों का पंजीयन कराकर बोर्ड परीक्षा दिलवाया जा रहा है.
यू डायस में दर्ज छात्र ही दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा
डीईओ संतोष गुप्ता ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए केवल वही छात्र पंजीयन कर सकेंगे जिनका नाम यू डायस में दर्ज होगा. जिन छात्रों का नाम यू डायस में दर्ज नहीं होगा वे बोर्ड परीक्षा से वंचित रह जाएंगे और इसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित विद्यालय की होगी.