सरायकेला (Pramod Singh) जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिक बाजार का निरीक्षण किया. जांच के क्रम में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन सही पाया. इसके साथ ही उन्होंने लगभग 9:55 बजे से 11:45 बजे तक सभी कक्षाओं में जाकर शिक्षा दान किया.
जांच के क्रम में कई बिंदुओं पर कमियां पाए जाने पर उन्होंने 2 दिनों के भीतर सभी त्रुटियों का निराकरण करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को सभी प्रकार के अप टू डेट पंजी तथा शिक्षक एवं छात्र- छात्राओं की उपस्थिति एक सौ प्रतिशत करने का निर्देश दिया है. विद्यालय में पाई गई कमियों में रंग रोगन नहीं किया गया, समय- सारणी नहीं पाया गया, पाठ योजना नहीं पाई गई, विज्ञान प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का उपयोग होता नहीं पाया गया तथा छात्र- छात्राओं में अनुशासन नहीं पाया गया जैसे विषय शामिल रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur