सरायकेला: जिला शिक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता के आतंक से जिले भर के शिक्षकों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. शायद ही कोई ऐसा स्कूल हो जहां के प्रधानाचार्य अथवा शिक्षक- शिक्षिकाएं उनके व्यवहार से दुखी ना हो. इससे जिले में शैक्षणिक माहौल बिगड़ता जा रहा है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
ताज़ा मामला सरायकेला स्थित एनआर गवर्नमेंट सीएम एक्सीलेंस स्कूल का है. जहां डीईओ ने शुक्रवार को ऐसी हरकत कर दी जिससे न केवल स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं में दहशत व्याप्त है, बल्कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के व्यवहार से स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य अंबिका प्रधान सदमे में है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल स्कूल के 10 शिक्षकों के सेवा पुस्तिका में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बगैर प्रभारी प्रधानाचार्य के संतुष्टि के खुद ही हस्ताक्षर कर दिए. मगर प्रभारी प्रधानाचार्य ने बगैर सरकारी आदेश के बैक डेट में हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. फिर क्या था डीईओ साहब को गुस्सा आ गया और शुक्रवार को खुद स्कूल पहुंच गए और प्रभारी प्रधानाचार्य को खूब खरी- खोटी सुना डाली. यहां तक कि उन्हें प्रभार से मुक्त करने की धमकी दे डाली. उनके जाने के बाद प्रभारी प्रधानाचार्य अंबिका प्रधान मूर्छित होकर गिर पड़ी. स्कूल में मौजूद शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उन्हें पानी के छींटे देकर होश में लाया.
क्या कहा प्रभारी प्रधानाचार्य ने
प्रभारी प्रधानाचार्य अंबिका प्रधान ने बताया कि पिछले कई दिनों से डीईओ साहब बैक डेट में शिक्षकों के सर्विस बुक में साइन करने को लेकर दबाव बना रहे थे. गुरुवार को भी उन्होंने फोन पर काफी भला- बुरा कहा. आज स्कूल पहुंच गए और शाम तक सेवा पुस्तिका में हस्ताक्षर करने को लेकर दबाव बनाकर चले गए. उन्होंने बताया कि स्कूल के 10 शिक्षक- शिक्षिकाओं के सेवा पुस्तिका पर बगैर उनकी सहमति लिए साहब ने खुद ही हस्ताक्षर कर दिया है. अब मुझपर बैक डेट में साइन करने का दबाव बना रहे हैं. मैं जब उनसे कहा कि इसका एक कार्यालय आदेश जारी कर दीजिए जिस पर साहब भड़क उठे और खूब खरी- खोटी सुना डाली.
बजती रही फोन की घंटी नहीं दिया जवाब
वहीं इस पूरे मामले पर हमने जब डीईओ संतोष कुमार गुप्ता के मोबाइल नंबर 6263954168 पर फोन कर उनका पक्ष जानना चाहा. घंटी बजती रही मगर उन्होंने जवाब देना जरूरी नहीं समझा. बताया जा रहा है कि साहब बड़े रसूख वाले हैं. और उनकी पहुंच ऊपर तक है. यही वजह है कि शिक्षक- शिक्षिकाएं उनसे थर- थर कांपते हैं. कब किस पर गाज गिर जाए कहना मुश्किल है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)