सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- राजनगर मुख्य मार्ग पर तितिरबिला पुल के नीचे एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान राजनगर के बाना टांगरानी निवासी 35 वर्षीय संतोष महतो के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के जीजा कमल कांत महतो ने बताया कि बीते गुरुवार की रात मृतक संतोष महतो खाना खाने के बाद अपने घर में आराम करने चला गया था. जिसके बाद से वह घर से लापता था. इसके साथ ही मृतक संतोष महतो की खोजबीन की जा रही थी. सोमवार को उसके शव मिलने की सूचना मिली.


उन्होंने बताया कि मृतक संतोष महतो विवाहित था और परिवार में पत्नी सहित दो छोटे- छोटे बच्चे हैं. इधर सूचना मिलते ही प्रभारी सरायकेला थाना प्रभारी राजेश ईचागुटु पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गए हैं.
