खरसावां : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 6 दिसंबर को खरसावां पहुचेगे और झारखंड सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होगे. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसपी डॉ बिमल कुमार ने खरसावां के गोंढ़पुर हैलीपेड मैदान का निरीक्षण किया. साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए कई दिशा निर्देश दिया. वही विभिन्न पदाधिकारियों को विभिन्न कार्यों का दायित्व दिया गया.
कार्यक्रम में सभी विभागों कृषि, पशुपालन, कल्याण, समाज कल्याण, आवास, परिवहन, जल संसाधन, विद्युत, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, उद्योग विभाग, जेएसएलपीएस समेत विभिन्न विभागों के 30 स्टॉल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए. कार्यक्रम में लाभुकों के आवागमन हेतु वाहनों की व्यवस्था, पार्किंग, यातायात रूट लाइन आदी को लेकर बिंदुवार चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया गया. अंत में उपायुक्त ने शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम संपन्न कराने हेतू पदाधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए सौपी गई जिम्मेदारियां का निर्वहन करने की बात कही गई.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हैलीकॉप्टर स्थल, स्टेज बनाने, ब्रैकेटिंग करने, पाकिंग व्यवस्था, लाभूको के कार्यक्रम स्थल तक पहुचने की सुविधा आदि पर चर्चा किया. इस दौरान मुख्य रूप से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला आरक्षी अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराइबूरु, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कुमारी शीला उरावं, थाना प्रभारी पिंटु महथा सहित कई कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियता उपस्थित थे.